Friday , January 3 2025

इन लक्षण को देखकर न करे अनदेखा, हो सकता हैं लिप्स कैंसर

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का नाम सुनते ही पीड़ित और उसके घर वाले डर जाते हैं। अक्सर इस बीमारी का अचानक पता चलता है, क्योंकि शरीर पर दिखाई देने वाले इसके लक्षण को हम मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। अगर वक्त रहते इसके लक्षणों के बारे में पता चल जाए तो इसे काबू किया जा सकता है। यह शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। आज हम बात करेंगे लिप्स कैंसर के बारे में। इस खतरनाक बीमारी से ग्रसित लोगों को खाने-पीने में बहुत परेशानी होती है। होठों के कैंसर होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए इसके लक्षण और उपाय…

होठों के कैंसर का उपचार आसान नहीं होता। पीडित व्यक्ति के लिप्स पर घाव बनने लगते हैं। होठों से खून निकलने लगता है। कई बार तो यह घाव मुंह के अंदर की तरफ बढ़ जाता है। ज्यादातर लोगों में यह नीचे के होठ में देखने को मिलता है। आइए जानते हैं लिप्स कैंसर के अन्य लक्षण…

-होठों के कैंसर से ग्रसित व्यक्ति के दांत ढीले होने लगते हैं
-होठों में सूजन और दर्द रहना
-होठों से या आस-पास से खून निकलना
-होठों के ऊपर सफेद चकते या लाल रंग के निशान हो जाना
-गले और मुंह में दर्द रहना
-आवाज में बदलाव आ जाना

लिप्स कैंसर होने के कारण
-तम्बाकू और गुटखे का सेवन करने वाले लोगों को होठों का कैंसर होने का खतरा बना रहता है
-ओरल सेक्स से बढ़ता है लिप कैंसर का खतरा
-सूर्य की किरणों में ज्यादा समय तक रहने से भी लिप्स कैंसर हो सकता है
-सिगरेट या हुक्का पीने वालों को भी लिप्स कैंसर होने का खतरा रहता है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com