नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जारी विरोध प्रदर्शन और तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर मौलाना उमर अहमद इलियासी के नेतृत्व में इमामों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिला। गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के बाद प्रत्रकारों से बातचीत में मौलाना उमर अहमद इलियासी ने अपने सभी मुस्लिम भाइयों से कश्मीर घाटी में शांति बनाए रखने और इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाने की अपील की। उन्होंने बताया कि बैठक में राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि घाटी में स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। इसके अलावा वह सत्तारूढ़ महबूबा मुफ्ती की सरकार से भी राज्य में शांति स्थापित करने की अपील करेंगे। इलियासी ने कहा, “ मुस्लिम चाहे अरूणाचल प्रदेश के हों, कश्मीर के अथवा देश के किसी भी हिस्से के हों सबसे पहले भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है और सभी कश्मीरी हमारे भाई हैं। अगर उन्हे कोई भी परेशानी है तो हम उनके साथ हैं ”। सभी कश्मीरियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए इलियासी ने कहा कि पूरा विश्व कश्मीर को देख रहा है इसलिए बातचीत के माध्यम से ही समस्या का समाधान निकालना चाहिए। आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा, “ हम सभी हर प्रकार की हिंसा एवं आतंकवाद के खिलाफ हैं। हम किसी भी रूप में किसी भी जगह अत्याचार और आतंकवाद की दृढ़ता से निंदा करते हैं ”।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal