11वें महीने की 11 तारीख को आयोजन के कारण ‘डबल-11’ भी कहलाने वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल में पिछले साल अलीबाबा ने 24.15 अरब डॉलर की बिक्री की थी।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, 24 घंटे लंबा शॉपिंग फेस्टिवल शुरू होने के पहले 2 मिनट 5 सेकंड में ही 1.44 अरब डॉलर के ऑर्डर बुक हो गए थे, जबकि पहले घंटे में करीब 9.92 अरब डॉलर की बिक्री कंपनी के खाते में दर्ज की गई। पिछले साल कंपनी ने पहले घंटे में 8.19 अरब डॉलर की बिक्री की थी।