लखनऊ। यूपी चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने झटका दिया है। चुनाव आयोग द्वारा एम्बुलेन्स पर लिखे ‘समाजवादी’ शब्द को ढंकने के निर्देश दिए जाने के बाद प्रदेश में संचालित 1488 एम्बुलेन्स पर अंकित ‘समाजवादी’ शब्द हटा दिया गया।
चुनाव आयोग ने जेपीएस राठौर की शिकायत का संज्ञान लेते हुए 108 एम्बुलेन्स पर लिखे ‘समाजवादी स्वास्थ सेवा’ पर से ‘समाजवादी’ शब्द को ढंकने के निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग के निर्देश का अनुपालन सुनश्चित कराने के निर्देश मुख्य सचिव सहित सभी संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिए गए थे। आयोग के निर्देश के क्रम में संबंधित फर्म जेवीकेएमआरआई यूपी ने अवगत कराया है कि पूरे प्रदेश में संचालित कुल 1488 एम्बुलेन्स पर अंकित समाजवादी शब्द को हटा दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal