एम्स में स्क्रैप बेचने को लेकर बहुरूपिया डॉक्टर ने कबाड़ी से की डील
पीड़ित ने एम्स निदेशक और पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
रायबरेली, उत्तर प्रदेश।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली में एम्स का डॉक्टर बन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एम्स निदेशक को शिकयती पत्र से की है। शिकायती पत्र में पीड़ित ने कहा है कि एक व्यक्ति ने खुद को एम्स का डॉक्टर बताते हुए एम्स का कबाड़ बेंचने की डील की। फर्जी डॉक्टर के झांसे में आकर पीड़ित ने उसे 2 लाख तिहत्तर हजार रूपये कबाड़ खरीदने के नाम पर दे दिए।
पीड़ित डलमऊ निवासी खुर्शीद ने एम्स निदेशक को शिकायती पत्र में बताया कि डॉ वी के सिंह के नाम से एक व्यक्ति ने गुरुवार को उससे फोन पर एम्स का कबाड़ बेंचने की बात की। शुक्रवार को पीड़ित ने शुक्रवार को एम्स ओपीडी पहुंचकर डाक्टर से मुलाकात किया। आधे घंटे से अधिक समय तक कैंटीन मे बैठ कर कबाड़ को खरीदने की चर्चा कर पेमेंट देने की बात हुई। डॉक्टर के बताए गए नियम के अनुसार पीड़ित ने 2 लाख 9 हजार नगद व चौसठ हजार छह सौ रूपए ऑनलाइन दे दिया। कुछ देर बाद और रूपए मांगने पर पीड़ित ने मना कर दिया। तभी से डाक्टर का मोबाइल बंद है।
इस संबंध में भुक्तभोगी ने चौकी प्रभारी को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एम्स चौकी प्रभारी कपिल चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कि जा रही है। आरोपी को बुलाया गया है। इस संबंध में एम्स निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी से उनके मोबाइल पर जानकारी करना चाहा तो नंबर बार बार बिजी बताने लगा।