नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 3G और 4G डेटा प्लान में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने कस्टमर्स के लिए ‘मेगा सेवर पैक’ लॉन्च किया है। इस पैक के तहत यूजर्स को 1 जीबी 3G-4G डेटा महज 51 रुपये में मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस नई कीमत के बाद कस्टमर्स की 80 फीसदी तक की बचत होगी। कंपनी के ऐसा कदम उठाने के पीछे रिलांयस जिओ की प्री प्रीव्यू सेवा बड़ी वजह मानी जा रही है । कंपनी ने दो स्कीम जारी की हैं। इसमें से पहली स्कीम के तहत कस्टमर्स को 1498 रुपए का स्पेशल रिचार्ज कराना होगा। 1498 रुपये का रिचार्ज करने पर प्रीपेड ग्राहकों को 28 दिन के लिए एक जीबी डेटा मिलेगा, ये अवधि खत्म होने के बाद ग्राहक 12 महीने तक मनचाही बार सिर्फ 51 रुपये देकर एक जीबी डेटा हासिल कर सकेंगे। कंपनी का दूसरा प्लान है 748 रुपये का। इसके लिए प्रीपेड यूजर को पहले 748 रुपये का रिचार्ज कराना होगा इसके बाद वह हर महीने महज 99 रुपये की कीमत में 1 जीबी डेटा पा सकता है।यह प्लान 6 महीने के लिए वैलिड होगा। यानी 6 महीने तक यूजर मनचाही बार 99 रुपये में 1 जीबी 3G या 4G डेटा पा सकता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal