लखनऊ। शकुंतला विश्वविद्यालय में एलएलएम कोर्स की निर्धारित 20 सीटें फुल हो गई हैं। बृहस्पतिवार से इसकी कक्षाएं सुबह 10 बजे से एलाइड कैंपस स्थित विधि संकाय में शुरू हो जायेंगी। वहीं आज पीएचडी में प्रवेश हेतु इण्टरव्यू एवं शोध प्रस्तुतिकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, प्रबंधशास्त्र, समाजकार्य, हिन्दी, अप्लाइड इस्टेटिस्टिक्स, इन्फ ॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कामर्स एवं माइक्रोबायोलॉजी में कुल 129 अभ्यर्थियों ने इण्टरव्यू एवं रिसर्च प्रजेन्टेशन दिया। बृहस्पतिवार को ललित कला, अर्थशास्त्र, विधि एवं रसायनशास्त्र विषयों में इण्टरव्यू एवं रिसर्च प्रजेन्टेशन आयोजित होगा। अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे संबन्धित विभाग में रिपोर्ट करना होगा। उधर बीए में 117, बीकॉम में 76, बीकॉम एलएलबी आनर्स में 66, एमएससी केमेस्ट्री में 33, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में 25, अप्लाइड इस्टेटिस्टिक्स 24 एवं एमसीए में 29 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal