धनबाद में एसीबी का प्रमंडलीय कार्यालय खुलने के महज 45 दिनों के अंदर रिश्वतखोरों के खिलाफ अब तक 8 मामलों में कार्रवाई हो चुकी है इससे रिश्वतखोरों में हड़कंप मचा है। एसीबी अपने इस कार्रवाई के बाद लगातार जनता के विश्वास को भी जीतने में सफल हो रही है। रिश्वतखोरों के खिलाफ इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता का मनोबल बढ़ गया है।12 जुलाई 2016 को धनबाद में एसीबी प्रमंडलीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ था। उद्घाटन के अवसर पर एसीबी के एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने पत्रकारों को बताया था कि इस कार्यालय के अंतर्गत धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और दुमका के 6 प्रमंडलों को शामिल किया गया है। यहां पर सरकार से मानदेय या वेतन प्राप्त करने वाले किसी भी कर्मी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर फौरन कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा था कि विभाग की पैनी नजर से अब कोई भी भ्रष्ट कर्मी नहीं बच सकता और विगत 45 दिनों के अंतराल 8 मामलों पर कार्रवाई देखकर जनता को ऐसा लगने भी लगा है ।