ऑकलैंड। विश्व की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को इस वर्ष के अपने पहले टूर्नामेंट ऑकलैंड क्लासिक के दूसरे ही राउंड में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है। वीनस चोट के कारण दूसरे मैच से हट गयीं।
महिला एकल के दूसरे राउंड में टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय सेरेना को हमवतन मैडिसन ब्रैंगले ने दो घंटे 13 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद 6-4 6-7(3) 6-4 से हराया।
26 वर्षीय ब्रेंगले ने पहले सेट में 1-4 से पिछडऩे के बाद जबरदस्त वापसी किया और 22 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना को हराकर बाहर कर दिया।
सेरेना ने भी सेट और 3-4 से पिछडऩे के बाद वापसी की दूसरे सेट में टाईब्रेकर जीतकर मैच को तीसरे सेट तक खींच दिया। टूर्नामेंट खेल रही सेरेना निर्णायक सेट में कड़े संघर्ष के बावजूद 72वीं रैंकिंग की ब्रैंगले से मैच गंवा बैठीं।
वीनस विलियम्स की भी ऑकलैंड में सफर समाप्त हो गया जिन्होंने पहले मैच में जेड लुईस को 7-6, 6-2 से हराया । वीनस के दायीं बांह में दर्द के कारण उन्हें दूसरे राउंड के मैच से बाहर हो गई। वीनस के हटने से जापान की नाओमी ओसाका को वाकओवर मिल गया। अन्य अहम मैचों में चौथी सीड चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने हमवतन लुसी सफारोवा को 7-5 3-6 7-6 से हराया। 7वीं सीड लात्विया की जेलेना ओस्टापेंका ने क्रोएशिया की मिरजाना लूसी बरोनी को 6-2 7-6 से हराया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal