दिल्लीनई : ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के बीच एक खुशखबरी आई है. जडेजा पिता बने गए हैं. रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने राजकोट में बेटी को जन्म दिया है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक रीवाबा ने राजकोट के स्टर्लिंग अस्पताल में देर रात बेटी को जन्म दिया है. रवींद्र जडेजा और रिवाबा की शादी पिछले वर्ष 17 अप्रैल को हुई थी. रवींद्र जडेजा ने अपनी नन्ही परी का चेहरा वीडियो कॉलिंग के जरिये देखा.
रिवाबा ने बुधवार देर रात करीब 1.16 बजे बेटी को जन्म दिया. हाल ही में कुछ समय पहले जडेजा की पत्नी रिवाबा की गोदभराई की रस्म पूरे पारंपरिक तरीके से की गई थी.
पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने अगले मैच में गुरुवार को एक और एशियाई टीम श्रीलंका का सामना करना है.
द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले में इस मैच में भारत की नजरें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर टिकी होंगी. पिछले मैच में जडेजा ने अश्विन की कमी को खलने नहीं दिया था. उम्मीद की जा रही है कि ये खिलाड़ी इस मैच में भी कुछ कारनामा कर दिखाएगा.