वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की 47 वर्षीय अमेरिकी महिला अटॉर्नी को न्यू यार्क स्थित अमेरिकी जिला अदालत पीठ के लिए नामित किया है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। ओबामा ने मंगलवार को एक बयान में कहा, मुझे डायने गुजराती को अमेरिकी जिला अदालत पीठ में सेवाएं देने के लिए नामित करते हुए खुशी हो रही है। मुझे यकीन है कि वह अमेरिकी जनता की सेवा पूरी तत्परता के साथ करेंगी। न्यू यार्क के दक्षिणी जिले के लिए वर्ष 2012 से यूएस अटॉर्नी ऑफिस के आपराधिक विभाग की उप प्रमुख के रूप में काम कर रहीं डायने को न्यू यार्क के पूर्वी जिले के लिए अमेरिकी जिला अदालत में नामित किया गया है।
सीनेट की मंजूरी के बाद वह संघीय जज के तौर पर काम करेंगी। डायने गुजराती दामोदर एम गुजराती की बेटी हैं, जो वेस्ट प्वाइंट स्थित यूएस मिलिट्री अकादमी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। डायने के पिता ने मुंबई विश्वविद्यालय से 1960 में एमकॉम किया था और 1965 में शिकागो विश्वविद्यालय से पीएचडी की थी। उनकी मां रूथ पिंकस गुजराती हैं। जानी-मानी संघीय वकील डायने वर्ष 1999 से आपराधिक विभाग में सहायक अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में कार्यरत हैं। डायने ने येल लॉ स्कूल से 1995 में जेडी किया था। उन्होंने 1990 में स्नातक की डिग्री कोलंबिया विश्वविद्यालय से ली थी।