रियो डि जिनेरेयो। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और टेबल टेनिस टीम ओलंपिक के लिए रियो पहुंच गई है। ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए बने खेल गांव में सानिया की अगवानी मिशन प्रमुख राकेश गुप्ता ने की और उन्हें ओलंपिक स्मृति चिह्न प्रदान किया। यह सभी खिलाड़ियों को दिया जाता है। सानिया ओलंपिक खेल गांव पहुंचने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी हैं।
विश्व की नंबर वन महिला युगल सानिया महिला युगल में प्रार्थना थोंबारे के साथ जोड़ी बनाएंगी वहीं मिश्रित युगल में वह भारतीय टेनिस स्टार पुरूष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के साथ खेलेंगी। रियो ओलंपिक में महिला युगल मुकाबलों की शुरूआत छह अगस्त से और मिश्रित युगल मुकाबलों की शुरूआत 10 अगस्त से होगी। सानिया से पहले भारतीय टेबिल टेनिस टीम रविवार को ही खेल गांव पहुंच गयी थी। टीम में इस बार शरत कमल, सौम्यजीत घोष, मौउमा दास और मनिका बत्रा शामिल जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल अपने तीसरे और सौम्यजीत दूसरी बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। मौउमा दास 2004 एथेंस ओलंपिक में खेल चुकी हैं वहीं मनिका पहली बार ओलंपिक में पदार्पण कर रही हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal