Thursday , January 9 2025
कठुआ केस: आरोपियों के वकील का दावा- आठ साल की लड़की के साथ 'जिहादियों' ने किया गैंगरेप

कठुआ केस: आरोपियों के वकील का दावा- आठ साल की लड़की के साथ ‘जिहादियों’ ने किया गैंगरेप

कठुआ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों की पैरवी कर रहे एक वकील ने दावा किया कि पूरे वारदात को जिहादियों ने अंजाम दिया न की उनके मुवक्कील ने. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की धार्मिक डेमोग्राफी में बदलाव लाने की मंशा से आठ साल की लड़की का शव रखा गया था.कठुआ केस: आरोपियों के वकील का दावा- आठ साल की लड़की के साथ 'जिहादियों' ने किया गैंगरेप

अंकुर शर्मा नाम के वकील ने अपने आरोप के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं किया है. उसने यह आरोप ऐसे समय में लगाया है जब इस मामले के शिकायतकर्ता ने पठानकोट की जिला और सत्र अदालत में अपना बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की. शिकायतकर्ता ने कहा कि मुख्य आरोपी सांझी राम खानाबदोश समुदाय को निशाना बनाता रहता था ताकि वे गांव में बस नहीं सकें.

कठुआ कांड के आरोपियों की पैरवी कर रहे वकीलों में शामिल शर्मा ने राज्य के राज्यपाल एन एन वोहरा से कहा कि वह तत्काल इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दें. बहरहाल , न्यायिक विशेषज्ञों ने शर्मा के दावे और मांग अचरज जताया. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह मामला जिला और सत्र अदालत को सौंपा गया है और निचली अदालत पहले ही आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर चुकी है.

अपनी शुरुआती टिप्पणियों में शर्मा ने कहा कि मामला सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए , क्योंकि ‘‘जिहादियों ने हत्या को अंजाम देकर वहां शव रख दिया और इलाके की धार्मिक डेमोग्राफी को बदलने की मंशा से हत्या की गई.’’

गौरतलब है कि शर्मा सहित बचाव पक्ष के कुछ वकीलों ने बीते मई में उच्चतम न्यायालय का रुख कर इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. लेकिन शीर्ष न्यायालय ने इन वकीलों का अनुरोध नहीं माना. अदालत ने मुकदमे की सुनवाई कठुआ की सत्र अदालत की बजाय पंजाब के पठानकोट की जिला एवं सत्र अदालत में करने के निर्देश दिए.

एक अल्पसंख्यक खानाबदोश समुदाय की आठ साल की लड़की 10 जनवरी को जम्मू क्षेत्र के कठुआ से सटे अपने गांव से लापता हो गई थी. एक हफ्ते बाद उसका शव उसी इलाके में पाया गया था.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com