वाराणसी । एमएलसी माफिया बृजेश सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को एडीजे प्रथम की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कचहरी परिसर में माफिया के समर्थको की भीड़ जुटी रही। लेकिन पुलिस के निगरानी के चलते परिवारी जनो और खास लोगो को छोड़ सब दूर ही बने रहे। जनपद चन्दौली के सिकरौरा नरसंहार मामलें में अदालत में पेश एमएलसी बृजेश सिंह की सुनवायी न होने पर अगली सुनवाई की तिथि 9 अगस्त मुकर्रर किया गया।  इसके पूर्व माफिया को शिवपुर सेन्ट्रल जेल से वज्र वाहन में कड़ी सुरक्षा के बीच कचहरी लाया गया। पूर्वान्ह में एडीजे प्रथम असलम खान की अदालत में सिकरौरा कांड में पेशी हुयी। लेकिन पिछले कई दिनो से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सुनवाई न होने के कारण अदालत ने पेशी के लिए अगली तारीख एक अगस्त मुकर्रर कर दी। इसके बाद कड़ी सुरक्षा मे बृजेश को वापस केन्द्रीय कारागार शिवपुर में दाखिल करा दिया। जेल के गेट के बाहर भी माफिया के समर्थक लक्जरी वाहनो में तब तक जमे रहे जब जक बृजेश को जेल में अन्दर नही कर दिया गया।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal