चंडीगढ़ । पंजाब के अमृतसर जिले में एक कपड़ा व्यापारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। व्यापारी की हत्या उसी के घर में की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी केे अनुसार अमृतसर के गिलवाटी गेट के अन्दर कपड़ा व्यापारी जसविन्दर सिंह अपनी मां व पत्नी के साथ रहता था। रविवार की शाम को उसकी पत्नी व मां गुरूद्वारा में दर्शन करने गयी थी। जसविन्द सिंह घर पर एकेले ही था। रात में तकरीबन दस बजे जब पत्नी व मां दर्शन कर घर पर पहुंची, तो देखा की घर में जसविन्दर की गला कटा हुआ शव पड़ा है। बदहवास परिजनों ने इसकी सूचना पड़ोसियों के साथ ही पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच प्रारम्भ कर दिया है। सूत्रों के अनुसार परिजनों ने पुलिस को किसी भी प्रकार के रंजिश की बात नहीं बतायी है। हमेशा भीड़ भाड़ रहने वाले इलाके में इस प्रकार गला रेत कर हत्या, पुलिस के लिए भी एक चुनौती बना हुआ है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal