Saturday , January 24 2026

कश्मीर के अनंतनाग में घेरे गए 3 आतंकी ढेर, तीन एके-47 राइफल बरामद

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के पास आवूरा गांव में रविवार देर शाम सेना और पुलिस द्वारा घेरे गए 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मारे गए इन आतंकियों से 3 एके-47 राइफल बरामद हुई है। 
कश्मीर के अनंतनाग में घेरे गए 3 आतंकी ढेर, तीन एके-47 राइफल बरामद
 

इससे पहले शनिवार को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन आतंकियों को घेरे में ले लिया था। सूचना के मुताबिक सेना को इस इलाके में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद जब एसओजी और सेना के जवानों द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था उसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। 

इसके बाद जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई थी। हालांकि रात के अंधेरे को देखते हुए सेना ने आपरेशन स्थगित कर दिया। इस दौरान पुलिस और सेना के जवानों द्वारा इलाके की घेराबंदी की गई थी जिससे की आतंकियों को किसी भी सूरत में भागने न दिया जाए। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com