Saturday , December 28 2024

कश्मीर में हिंसा जारी, तीन और की मौत

kashmir-protest_650x400_81468072169श्रीनगर। कश्मीर में जारी हिंसा में आज एक पुलिसकर्मी समेत तीन और लोग मारे गये और मृतक संख्या 18 पहुंच गयी है वहीं 200 लोग घायल हो गये हैं। इलाके में कफ्र्यू जैसी पाबंदी लागू है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित बनी हुई हैं। हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुहरान वानी की मौत के बाद फैली हिंसा के मद्देनजर आज दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा भी निलंबित रही। कुछ फंसे हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। दिल्ली में कंेद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी में हालात की समीक्षा की और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। राज्य पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे सही परिणाम नहीं निकलेंगे और वे युवाओं को मारने से बचना चाहते हैं। कफ्र्यू जैसी पाबंदी लागू है लेकिन कई जगहों से हिंसा की खबरें आईं हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह पुलवामा के नेवा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में 18 साल का इरफान अहमद मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि इरफान को यहां एसएमएचएस अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी। अधिकारी के अनुसार एक अज्ञात शख्स को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पुलवामा लाया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गयी। उसे पहचानने के प्रयास किये जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के संगम में भीड़ ने एक चलित बंकर वाहन को झेलम नदी में धकेल दिया जिससे उसमें सवार पुलिस चालक फिरोज अहमद की मौत हो गयी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com