इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ ने मंगलवार को कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताते हुए कहा कि पाकिस्तान घाटी के लोगों का ‘कूटनीतिक और नैतिक’ मोर्चों’ पर समर्थन करता रहेगा। शरीफ ने यह बात रावलपिंडी में हुए पाकिस्तान के ‘रक्षा दिवस’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
कार्यक्रम में शरीफ ने कहा, ‘हम कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए किये गए बलिदानों को सलाम करते हैं। मुद्दे का हल इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने में निहित है। पाकिस्तान कश्मीर का कूटनीतिक और नैतिक मोर्चों’ पर समर्थन करना जारी रखेगा।’ उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की ‘गले की नस’ है। इसके साथ ही शरीफ ने पड़ोसी देशों को धमकाते हुए कहा कि, ‘मैं हमारे दुश्मनों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान का रक्षा तंत्र पहले के मुकाबले काफी मजबूत हो गया है।’ बता दें कि कुछ दिनों पहले गिलगित बाल्टिस्तान में एक सम्मेलन में जनरल राहिल ने कहा था कि पाकिस्तान शत्रुओं के ‘नापाक मंसूबों’ से अवगत है और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal