भुवनेश्वर। महानदी पर छत्तीसगढ सरकार द्वारा बांध निर्माण किये जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस द्वारा बुलाये गये ओडिशा बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। इस दौरान राजधानी भुवनेश्वर समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क अवरोध किये जाने के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर तोड़-फोड़ किये जाने की सूचना है। बंद के कारण राज्य के विभिन्न स्थानों में दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व शिक्षण संस्थान बंद रहे । सडकों पर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था जैसे बसें व आटो नहीं दिखे लेकिन दो पहिया वाहन चलते रहे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका। सरकारी कार्यालय खुले रहने के बावजूद कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही। पिकेटिंग करते समय सैकडों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
बंद के दौरान अनेक स्थानों पर पुलिसकर्मी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झडप देखने को मिली । राजधानी भुवनेश्वर में सचिवालय के पीछे वाले गेट पर पुलिस ने छात्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया। सुबह से ही छात्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता से चेन्नई को जोडने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जला कर सडक को अवरोध कर दिया। राजधानी के विश्वविद्यालय चौक व आचार्य विहार चौक पर यह स्थिति देखने को मिली । राजधानी के रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को रोका । महिला कांग्रेस की ओर से राजधानी के एजी चौक व सचिवालय चौक के पास सडक अवरोध किया गया। इस बंद के कारण बसें व आटो सडकों पर नदारद रही । लेकिन लोग बाइक के जरिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते देखे गये ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal