चंडीगढ़। शहीद चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद ने कहा है कि शहीदों की प्रतिमाएं प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर लगनी चाहिए ताकि रेल गाड़ियों में सफर करने वाले लोगों को शहीदों की कुर्बानियों का पता चल सके।
मंगलवार को जालंधर में मीडिया से करते हुए अमित आजाद ने कहा कि वह पिछले दिनों केंद्रीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु से मिले थे जिसमें उन्होंने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर आजाद एक्सप्रैस गाड़ी चलाने की मांग की। प्रभु ने इस पर विचार करने का भरोसा दिया। उनके सामने रेलवे स्टेशनों पर शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित करने का मामला भी उठाया गया।
शहीद चंद्रशेखर आजाद के पौत्र ने कहा कि उनके पिता पं सुजीत आजाद जो कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे हैं द्वारा देश में हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी नामक संगठन चलाया जा रहा है जिसमें नौजवानों को संगठन से जोड़ कर शहीदों की कुर्बानियों से अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर प्रत्येक पुलिस मुख्यालय में शहीदों की प्रतिमाएं लगाने की मांग करेंगे।
अमित आजाद ने पंजाब में बढ़े नशे पर चिंता जताते हुए कहा कि अब हर गांव व गली में नशे का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि नशे पर रोक लगाने के सत्ताधारी गठबंधन सरकार के प्रयास पर्याप्त नहीं है। उन्हें पंजाब आकर पता चला कि नशे बेचने वालों को सत्ताधारी सरकार में बैठे कुछ लोगों का संरक्षण हासिल है।