नई दिल्ली। कांग्रेस ने छह राज्यों की चार लोकसभा और नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया। इससे पहले पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के उम्मीदवारों के नाम जारी किए जा चुके हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति से अरुणाचल प्रदेश की हेयूलिआंग एसटी 45-निर्वाचन सीट पर लुपालुम केरी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने इसका ऐलान किया।