मेरठ। मेरठ जिले के थाना रेलवे रोड क्षेत्र में शादी समारोह से अगवा कर नाबालिग किशोरी से 2 युवकों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू हो गई।
घटना के बाद आरोपी किशोरी को बदहवास हालत में पास में ही सुनसान सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। फरार होने से पहले आरोपियों ने घटना की शिकायत पुलिस से करने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी का मेडिकल करा कर पुलिस ने किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है
जिला पुलिस ने पीड़ित युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना रेलवे रोड क्षेत्र निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी रविवार को परिजनों के साथ पड़ोस में ही एक शादी समारोह में गई थी। आरोप है कि यहां किशोरी के पड़ोस में ही रहने वाले नदीम ने अपने साथी शादाब के साथ मिल कर किशोरी को अगवा कर लिया। दोनों किशोरी को कैंट इलाके के जंगल में ले गए,जहां उन्होंने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
।