Friday , October 11 2024

कुँग फू को भारतीय टीम में शामिल करने की हो आवश्यक कार्यवाही

download (8)लखनऊ । मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री आलोक रंजन ने कहा कि कुँग फू खेल को भारतीय खेल में शामिल किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि आगामी माह में मास्को-रूस में आयोजित होने वाली पंाचवी विश्व कुँग फू प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर अधिक से अधिक पदक जीतने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। श्री रंजन आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष केे सभागार में मास्को-रूस में आयोजित होने वाली पांचवी विश्व कुँग फू प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय टीम कोे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शुभकामना देते हुये उन्हें किट प्रदान किये। भारतीय कुँग फू संघ के महासचिव श्री जी0पी0 त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कुँग फू फैडरेशन आफ रशिया तथा अन्र्तराष्ट्रीय कुँग फू संघ के द्वारा दिनांक 21 जुलाई से 26 जुलाई, तक रूस की राजधानी मास्को के अन्र्तराष्ट्रीय व्यापार केन्द्र स्थित क्रोकस स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता मेें 47 देशों के 3000 कुँग फू खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न 140 वर्गों में प्रतिभागिता की जायेगी। उन्होंने बताया कि नवीं राष्ट्रीय कुँग फू प्रतियोगिता हैदराबाद के विजेता कुँग फू खिलाड़ियों का आज मुम्बई में सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कैम्प सम्पन्न हुआ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com