जम्मू। उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले में रविवार को आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है। कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
आज सुबह आतंकियों के कुपवाड़ा के जंगलों में छिपे होने की सुरक्षाबलों को जानकारी मिलते उन्होंने आतंकियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान पेड़ों की आड़ में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी तथा अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।