अम्बेडकर नगर। सत्ता का नशा एक बार फिर से स्थानीय सपा विधायक के सिर चढ़कर बोला। घटना रविवार दोपहर की है जब राजेसुल्तानपुर थाने पर स्थानीय विधायक भीम प्रसाद सोनकर अपने दल बल के साथ आ धमके। पहुंचते ही विधायक ने थानाध्यक्ष की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि यह कुर्सी एसओ की नही बल्कि ठाकुरो की है। यंहा जाति के अनुसार काम होता है। इस मौके पर मौजूद सी ओ आलापुर राजेन्द्र प्रसाद सिंह भी थाने में ही मौजूद थे।
मामला खरूवइया गॉव के नई वस्ती निवासी इन्द्रजीत पुत्र लालधारी से सम्बंधित है। लालधारी का पुत्र देवरिया बाजार गया हुआ था वहॉ पर मौजूद देवरिया पण्डित निवासी राहुल सिंह ने अपने साथियो के साथ इन्द्रजीत निषाद की पिटाई कर दिया।पिटाई करने के बाद लोग वहॉ से भाग गये द्य थोडी देर बाद फिर वापस आये तो एक कट्टा और तीन बोतल देसी दारू मोटर साइकिल की डिग्गी मे डाल कर राजेसुल्तानपुर पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पुलिस के पहुचने के पहले ही इन्द्रजीत निषाद डर वश किसी तरह से वहॉ से भाग निकला ।मोटर साइकिल को पुलिस थाने पर ले गयी। राहुल सिंह व सुबाष सिंह के पुत्र व कई लोग थाने पहुचे तथा इंद्रजीत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने का प्रयास किया। वहॉ पर मौजूद थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिह ने कहा कि जॉच करने के बाद ही कुछ होगा। जॉच करने के बाद मामला फर्जी निकला और रिपो्र्ट दर्ज नही हो सकी। इसी मामले को लेकर विधायक थाने पहुंचे तथा इंद्रजीत को पीटने वालो के विरुद्ध कार्रवाई न करने का कारण पूछा। थानाध्यक्ष ने कहा कि पिटने के बाद इन्द्रजीत मेरे पास कोई शिकायत लेकर नही आया तो क्या हम उसके घर पर जाकर शिकायती पत्र लेते। इस पर विधायक बोले, की यह कुर्सी एस ओ की नही ठाकुरो की है। एसओ ने विधायक का जबाब देते हुए कहा कि हम एसओगिरी के लिये तरसे नही है। जबाब में विधायक ने कहा आप जायेंगे तो कुर्सी खाली नही रहेगी। सीओ आलापुर ने इन्द्रजीत से पुनः दरखास्त देने के लिये कहा और बीच बचाव किया।