कुवैत: कुवैत में फरवानिया की एक रिहाइशी इमारत में आग लग जाने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग झुलस गए । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरने वालो में भारत के साथ पाकिस्तानी नागरिक भी हैं । देश के अग्निसेवा निदेशालय के प्रवक्ता खलील अल अमीर ने बताया कि इस घटना में मरने वालों में से 6 लोग एक ही परिवार के थे । आग राजधानी कुवैत सिटी के 15 किलोमीटर दक्षिण में फरवानिया उपनगर स्थित एक पुरानी इमारत में लगी । इस इमारत में विदेशी श्रमिक रहते थे ।