दिल्ली। देश में सेल्फी के चक्कर में जा रही जान की संख्या बढ़ते हुए देखकर सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय ने टूरिस्ट स्पॉट्स पर डेंजर सेल्फी जोन बनाने के लिए सभी राज्यों को लिखा है। दुर्घटनाओं पर टूरिज्म मंत्री महेश शर्मा से खास बातचीत-
महेश शर्मा – देखिए, पिछले दिनों घटनाएं जो सामने आ रही थी. युवाओं की उत्तेजना के दौर में सेल्फी के माध्यम से जो दुर्घटना हुई है. मैं समझता हूं कि हमारी जिम्मेवारी है. हमारे मंत्रालय से जुड़े जो स्थान हैं, ऐतिहासिक स्मारक और प्रदेशों को भी लिखा है कि वह ऐसी चीजों का ध्यान रखें. जहां पर ऐसी घटनाएं हो रही है उन स्थान का ध्यान रखें। ऐसे स्थानों पर चेतावनी जरूर लिख दें । मैं खास तौर से अपनी युवा पीढ़ी से भी आहवान करता हूं कि कहीं सेल्फी के जोश में हम होश ना खो बैठें । इस बात का ध्यान रखें । हम अपने स्टाफ को भी कहेंगे कि वहां आने लोगों को आगाह करते रहें. सावधान करते रहें. ताकि वह अपने जीवन को खतरे में ना डालें । सवाल – विदेशों से आने वाले टूरिस्ट के लिए क्या व्यवस्था है? विदेशी टूरिस्ट के साथ भी पिछले दिनों कई घटनाएं हुई हैं. उनको लेकर भी कुछ खास करने वाले हैं?महेश शर्मा – प्रथम चरण में हम अपनी समाजिक जिम्मेवारी को और एक जो प्रशासनिक जिम्मेवारी है उसके माध्यम से हम चेतावनी दे रहे हैं. कुछ नए सुझाव-सलाह दे रहे हैं. जरूरत पड़ी तो हमारी जो टूरिस्ट वॉल इंटीरियर्स है उनका भी इस्तेमाल करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal