चंडीगढ़। पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने गुरूवार को दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल को आने वाले अपने बुरे दिनों के लिए तैयार रहने को कहा है। देश के शीर्ष नेताओं के खिलाफ जहर उगलने के मामले में जल्द ही केजरीवाल को जेल की हवा खानी पड़ेगी।
बुधवार को आए दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मजीठिया ने कहा कि अब केजरीवाल को अपनी जहर उगलने वाली भाषा का हिसाब देना पड़ेगा।
देश के वित्त मंत्री अरुण जेतली की ओर से केजरीवाल के खिलाफ दायर मामले में अदालत का फैसला काबिल-ए-तारीफ है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल कर केजरीवाल ने अपनी छोटी मानसिकता ही दिखाई थी।
दिल्ली के एक भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई के विरोध में केजरीवाल और उनकी टीम ने अरुण जेतली के खिलाफ जहर उगला था। केजरीवाल की बेबुनियाद आरोपबाजी के खिलाफ अरुण जेतली ने केजरीवाल के अलावा कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चढ्ढा और दीपक बाजपेयी को भी वादी बनाया था।
मजीठिया ने कहा कि असल में केजरीवाल खुद एक झूठे और ईष्यालु किस्म के किरदार हैं। जननायकों के खिलाफ सडक़छाप भाषा इस्तेमाल करने में उन्हें आनंद आता है। लेकिन कानून के लंबे हाथों ने आखिरकार बुधवार को केजरीवाल और उनकी टीम को उनकी करतूतों के लिए काबू कर ही लिया और अब उन्हें उनके कुकर्मों की सजा मिलेगी।
मजीठिया ने कहा कि केजरीवाल अदालत में जेतली के सबूतों के खिलाफ एक भी तथ्य पेश नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अब बच नहीं सकते। उन्हें अपने पापों की सजा जरूर मिलेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal