नेपाल। रविवार को नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति विद्या भंडारी को संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना किए बिना ही इस्तीफा सौंप दिया। ओली ने सांसदों से कहा, ‘‘मैंने इस संसद में नया प्रधानमंत्री चुनने का रास्ता साफ करने का फैसला किया है और अपना इस्तीफा राष्ट्रपति का सौंप दिया है।‘‘सीपीएन माओवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रचण्ड ने मंगलवार को समर्थन वापसी की घोषणा की थी। उनका आरोप था कि ओली की पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) दोनों पार्टियों के बीच तय हुए नौ बिंदुओं वाले समझौते को लागू करने और मई में सरकार का मुखिया बदलने के फैसले को लागू करने में हिचक रही थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal