Monday , January 6 2025

कोलकाता में MS धोनी ने जड़ा तूफानी शतक, झारखंड को मिली पहली जीत

कोलकाता | कोलकाता में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने  ईडन गार्डन्स पर आकर्षक शतकीय पारी खेली। जिससे झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 78 रन से हराकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की।

धोनी ने 107 गेंदों पर दस चौकों और छह छक्कों की मदद से 129 रन बनाये और झारखंड को शुरूआती झटकों से उबारा। उन्होंने शाहबाज नदीम (90 गेंदों पर 53) के साथ सातवें विकेट के लिये 151 रन की साझेदारी की। झारखंड ने धोनी की पारी से नौ विकेट पर 243 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की टीम इसके जवाब में 38.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गयी।

झारखंड की कप्तानी कर रहे धोनी भारतीय टीम के अपने पुराने साथी मोहम्मद कैफ से टॉस हार गये। झारखंड को पहले बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ा लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही। धोनी ने तब क्रीज पर कदम रखा जबकि 14वें ओवर में स्कोर चार विकेट पर 43 रन था।

इसके बाद इशांक जग्गी और कौशल सिंह भी पवेलियन लौट गये और 20वें ओवर तक स्कोर छह विकेट पर 57 रन हो गया। धोनी ने यहां से नदीम के साथ पारी संवारी। उन्होंने इस बीच स्कोर बोर्ड को चलायमान रखने का जिम्मा उठाया और ईडन गार्डन्स पर लिस्ट ए मैचों में अपना पहला शतक जमाया। वह पारी की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए। छत्तीसगढ़ की तरफ से कांत सिंह ने 33 रन देकर चार और पंकज राव ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये।

लक्ष्‍य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। झारखंड के लिये तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने 26 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नदीम ने गेंदबाजी में भी कमाल किया। बायें हाथ के इस स्पिनर ने 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। इससे पहले 25 फरवरी को धोनी के 43 रनों के बावजूद झारखंड को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था। धोनी विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com