शिमला। शिमला जिले के ठियोग थाना अंतर्गत पुआच के पास एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। बीती रात हुए इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और जीप में सवार छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान 46 वर्षीय नरवीर पुत्र पति राम के रूप में हुई है। वह शिमला जिले के जुब्बल का रहने वाला था। घायलों में श्रमेश, कर्म सिंह, विक्रम, नरेश चैहान, भुपेंद्र नेगी और चमन शामिल हैं। ये सभी रोहड़ू के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर हैै।
पुलिस ने बताया कि जीप में सवार सात लोग रोहड़ू से शिमला की तरफ जा रहे थे। शिमला से करीब 45 किलोमीटर पीछे चालक ने जीप पर से नियंत्रण खो दिया और यह करीब 200 फुट नीचे खाई में जा गिरी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। चालक के सिर पर गंभीर चोटें लगने की वजह से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।