इलाहाबाद। जिले के माण्डा थानान्तर्गत नरवर घाट पर रविवार की सुबह दीपावली पर्व गंगा स्नान करने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव की तलाश कर रही है।
हादसे के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गंगा में डूबी तीनों लड़कियां डिघिया गांव की रहने वाली है। रविवार की सुबह तीनों स्नान करने के लिए घर से नरवर घाट गई थीं। स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। आस-पास के लोग जबतक बचाने के लिए कुछ कर पाते, तीनों गहरे पानी में समा गईं।
थानाध्यक्ष माण्डा के मुताबिक डिघिया गांव की कुमारी पिन्टू 18वर्ष, प्रीति 8वर्ष एवं अनीता 14वर्ष डूब गईं। गोताखारों के सहयोग से कुमारी पिन्टू एवं अनीता के शव को खोज लिया गया है। लेकिन प्रीति का शव अभी नहीं मिल पाया है।