इलाहाबाद। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गढ़वा राजापुर गांव में शनिवार की रात घर में लगी भीषण आग की चपेट में आने दो बच्चियों की जान चली गयी। आग से लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी।
उक्त थाना क्षेत्र के गढ़वा राजापुर गांव के निवासी नोखेलाल मजदूरी करके तीन बेटियों एवं एक बेटा एवं पत्नी अंशू देवी का किसी तरह भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात लगभग नौ बजे चूल्हे से फैली आग विकराल हो गयी और देखते ही देखते तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था। लेकिन नोखेलाल की एक बेटी कामनी (8 वर्ष) की जलने से मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दूसरे नम्बर की बेटी दामनी (5 वर्ष) गम्भीर रूप से झुलस गयी थी। उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में रविवार की सुबह दामनी ने भी दमतोड़ दिया। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अंसार पहलवान मौके पर पहुंचे और परिजनों को सहयोग का पूरा भरोषा दिलाया और उनके अन्तिम संस्कार के लिए सहयोग किया।