Saturday , January 4 2025
गटर के पानी से लेकर बहादुरी तक, ये है इन पांच पाक उम्मीदवारों की कहानी

गटर के पानी से लेकर बहादुरी तक, ये है इन पांच पाक उम्मीदवारों की कहानी

पाकिस्तान चुनावों में अब कुछ ही दिन बचेे हैं। सभी छोटे-बड़े दल और नेता प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पाकिस्तानी राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है सभी उम्मीदवार जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से प्रचार कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसे पांच उम्मीदवारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने आप में बहुत खास है।गटर के पानी से लेकर बहादुरी तक, ये है इन पांच पाक उम्मीदवारों की कहानी

अयाज मेमन मोतीवाला

अयाज कराची के एनए-243 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया है। कभी सीवर में तो कभी कूड़े के ढेर में बैठकर वो लोगों से खुद को वोट देने की अपील कर रहे हैं। यही नहीं अयाज वोट पाने के लिए गटर के पानी में भी बैठकर प्रचार करने से भी नहीं चूक रहे हैं। अयाज का चुनाव चिन्ह नल है। पाकिस्तान में जल संकट एक बहुत बड़ी समस्या है। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ष 2025 तक प्रति व्यक्ति को 500 घन मीटर से भी कम पानी मिलेगा। अयाज ने मतदाताओं से खुद को वोट देने की अपील की है। 

रादेश सिंह टोनी

रादेश सिंह टोनी रूढ़िवादी उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में पाकिस्तान के सिख अल्पसंख्यक के पहले स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। टोनी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो पाकिस्तान में सिखों समेत अन्य अल्पसंख्यकों और मुसलमानों की समस्याओं की बात करते हैं। उन्होंने स्थानीय निकाय के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से मात दी थी। जिस सीट से टोनी चुनाव लड़ रहे हैं, वहां 160 सिख वोटर पंजीकृत हैं जबकि हिंदू वोटरों की तादाद 1250 है। वहां सबसे ज्यादा 1,30,000 मुस्लिम मतदाता हैं। उनके दो प्रतिद्वंद्वी आतंकी समूहों के साथ कठोर धार्मिक संगठनों द्वारा समर्थित दलों से आते हैं। उन्हें यह पता है कि यह मुकाबला बहुत मुश्किल है, लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी।

एक महीने पहले ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के पेशावर में सिख धर्मगुरु चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके कुछ हफ्तों बाद चुनावी रैली में बम धमाका हुआ था, जिसमें 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे। 

अली वजीर

दक्षिण वजीरिस्तान में आतंकियों और सेना के बीच युद्ध में अली वजीर ने अपना सब खो दिया। आतंकियों ने वजीर के 10 रिश्तेदारों की हत्या कर दी थी और उनके घर, बगीचे व पेट्रोल स्टेशन को भी तबाह कर दिया था। उस समय सेना ने एक दशक पहले पाकिस्तानी तालिबान से लड़ाई लड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने आम नागरिकों को निशाना बनाया था। वजीर ने कभी किसी का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने तालिबान और पाकिस्तान की शक्तिशाली सुरक्षा प्रतिष्ठान दोनों की जमकर आलोचना की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com