लखनऊ। बच्चों की बरामदगी के लिए आईजी ए सतीष गणेश ‘ऑपरेशन मिलन’ चलाकर बिछुड़ों को अपनों से मिलवाने की मुहिम छेड़े हैं। ऐसे में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर का रवैया एक स्वस्थ पहल को ग्रहण लगा रहा है। गुमशुदा बालक के पिता की मदद के बजाय इंस्पेक्टर ने उन्हें सीमा विवाद बताकर खदेड़ दिया। बाद में नगराम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।मामला नगराम में समेसी स्थित गणेशखेड़ा इलाके का है। यहां रहने वाले मजदूर रामलखन का बेटा सतगुरु (12) दो जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। कुछ दिन तलाशने के बाद बुधवार को रामलखन मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचा और इंस्पेक्टर राजकुमार शुक्ला को व्यथा बताई। मदद के बजाय इंस्पेक्टर ने रामलखन को सीमा विवाद बताकर आड़े हाथों लिया और खदेड़ दिया।मोहनलालगंज इंस्पेक्टर की फटकार के बाद रामलखन नगराम थाने पहुंचा। वहां पुलिस ने सतगुरु के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।