Thursday , January 2 2025

गोरखपुर जेल के कैदियों ने किया मारपीट, पांच सुरक्षाकर्मी घायल

goगोरखपुर। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर जिला जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिससे नाराज बंदियों ने कारागार परिसर में जोरदार हंगामा किया। केदियों ने जेलकर्मियों से मारपीट और पथराव करके कम से कम 5 लोगों को जख्मी कर दिया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने यहां बताया कि जेल में तलाशी अभियान में लगभग 130 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसके दौरान एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से नाराज कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया और कई बंदीरक्षकों को बंधक बनाकर उनसे मारपीट की। जेलर आर. के. सिंह के मुताबिक कैदी की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है, जबकि बंदियों का कहना है कि जेलर ने उस कैदी को बंदीरक्षकों के हाथों इतना पिटवाया कि उसकी मौत हो गई। मृत कैदी का नाम पता नहीं लग सका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि कैदियों ने बंदीरक्षकों पर पथराव भी किया जिससे लगभग 6 जेलकर्मी घायल हो गए हैं। जेल की बिजली और पानी की आपूर्ति काट दी गई है और उग्र कैदियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और कई राउण्ड हवाई फायरिंग भी की गई है। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर स्थिति सामान्य करने की कोशिशें जारी है। हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com