Friday , January 3 2025

घर में हो ये 11 चीजे, तो नहीं आती लक्ष्मी

money_57738c7c4cdceवास्तु शास्त्र में कई बार ऐसी चीजों का जिक्र होता है जिनके अनुसार हम घर में यदि उन्हें रखते है तो ये हमारी परेशानी की वजह बनकर सामने आती है. जी हाँ, ऐसा कई शास्त्रों में कहा गया है कि वास्तु विज्ञान कई चीजों को घर में खुशहाली या धन ना आने की मुख्य वजह मानता है. आज हम आपको ऐसी 11 चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जो यदि घर में हो तो धन का आना रुक जाता है.

आइये जानते है कोनसी है वे 11 चीजे:-

* घर में कबूतर का घोंसला बनाना.

* घर में मधुमक्‍खी या ततैया का छत्ता होना.

* घर में मकड़ी का जाला होना.

* घर में टूटे दर्पण का उपयोग होना.

* घर में चमगादड़ का प्रवेश होना.

* घर की दीवारों में दरार का होना.

* घर के नल से पानी टपकते रहना.

* घर की छत पर कबाड़ और बेकार की चीजे पड़े रहना.

* पूजा घर में बासी फूल का इकट्ठा रहना.

* घर के गमलों में सूखे पत्ते तोड़कर फेंकना.

घर में खराब ब‌िजली के उपकरणों को रखना.

इन सभी चीजों का ध्यान रखने और आगे से ऐसा ना करें. ऐसा करने से ना केवल धन रुकता है बल्कि साथ ही सुख में भी परेशानी होती है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com