वास्तु शास्त्र में कई बार ऐसी चीजों का जिक्र होता है जिनके अनुसार हम घर में यदि उन्हें रखते है तो ये हमारी परेशानी की वजह बनकर सामने आती है. जी हाँ, ऐसा कई शास्त्रों में कहा गया है कि वास्तु विज्ञान कई चीजों को घर में खुशहाली या धन ना आने की मुख्य वजह मानता है. आज हम आपको ऐसी 11 चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जो यदि घर में हो तो धन का आना रुक जाता है.
आइये जानते है कोनसी है वे 11 चीजे:-
* घर में कबूतर का घोंसला बनाना.
* घर में मधुमक्खी या ततैया का छत्ता होना.
* घर में मकड़ी का जाला होना.
* घर में टूटे दर्पण का उपयोग होना.
* घर में चमगादड़ का प्रवेश होना.
* घर की दीवारों में दरार का होना.
* घर के नल से पानी टपकते रहना.
* घर की छत पर कबाड़ और बेकार की चीजे पड़े रहना.
* पूजा घर में बासी फूल का इकट्ठा रहना.
* घर के गमलों में सूखे पत्ते तोड़कर फेंकना.
घर में खराब बिजली के उपकरणों को रखना.
इन सभी चीजों का ध्यान रखने और आगे से ऐसा ना करें. ऐसा करने से ना केवल धन रुकता है बल्कि साथ ही सुख में भी परेशानी होती है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal