Sunday , December 22 2024

स्‍वाद से भरी बॉम्‍बे बिरयानी

bombay-biryani-recipe-25-1466844413-300x225अगर इस रमजान में आपको नई वैराइटी की बिरयानी खानी है, तो बॉम्‍बे बिरयानी बनाना ना भूलें। यह बॉम्‍बे बिरयानी काफी जायकेदार होती है, जिसे अगर आप एक बार खाएंगे तो उसका स्‍वाद कभी नहीं भूलेंगे।

आइये जानते हैं इस इफ्तारी में महमानों को खुश करने के लिये यह बॉम्‍बे बिरयानी किस तरह से बनाई जा सकती है।

सामग्री- 1 किलो मटन या चिकन, छोटे पीस में कटा हुआ 1 किलो बासमती चावल, 15 मिनट भिगोया हुआ 4 आलू, भाप में पकाया, छिला और बडे़ टुकड़े में कटा 6 टमाटर 4 प्‍याज, बारीक कटे 1 गुच्‍छा पुदीने की पत्‍ती 6 हरी मिर्च 1½ चम्‍मच अदरक और लहसुन पेस्‍ट 1 कप सूखे आलू बुखारे, गरम पानी में भिगोए हुए 1 चम्‍मच लाल मिर्च पावडर 2 चम्‍मच धनिया पावडर 6 दानें काली मिर्च  4 लौंग 6 हरी इलायची  1 चम्‍मच जीरा ¼ चम्‍मच पीले रंग का फूड कलर  नमक स्‍वादअनुसार 1 कप दही 1 कप गरम दूध 1 कप घी या तेल

विधि – चिकन या मटर के पीस को दही, अदरक-लहसुन, लाल मिर्च पावडर और 4 हरी मिर्च, धनिया, पुदीना, 2 नींबू के रस, आलू बुखारा और नमक मिक्‍स कर के तकरीबन आधे घंटे के लिये मैरीनेट करें।  एक पैन में तेल गरम करें, उसमें कटी प्‍याज डाल कर गोल्‍डन ब्राउन करें। फर आधी फ्राई की हुई प्‍याज को किचन पेपर पर निकालें और बाकी की आधी प्‍याज को पैन में ही रहने दें।  अब पैन में चिकन को दही तथा अन्‍य मसालों के साथ डालें।  इसे धीमी आंच पर पकाएं, इसमें पानी ना मिलाएं, जब नमी खतम हो जाए तब इसे हल्‍का फ्राई कर के आंच से उतार दें। एक दूसरे पैन में आलू को डीप फ्राई करें। इसी तरह से टमाटर के चार टुकड़े कर उसे थोड़ से तेल में फ्राई करें। फ्राई आलू और टमाटर को चिकन के साथ मिक्‍स करें।  अब एक दूसरे बर्तन में बासमती चावल को, पुदीने, हरी मिर्च, इलायची, काली मिर्च, लौंग और नमक के साथ उबालें।  जब चावल 3/4 पक जाए तभी इसे छान लें।  एक पैन में हल्‍का तेल डाल कर गरम करें, उसमें आधे चावल की लेयर डालें। फिर चिकन या मटर की लेयर रखें और फिर चावल की दूसरी लेयर बिछाएं।  अब इसे पकाएं और खाएं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com