जम्मू। अलगाववादियों द्वारा बंद के आह्वान के चलते रविवार को 114वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा। इसके बावजूद जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं कश्मीर की आम जनता इससे तंग आती जा रही है तथा आए दिन इस बंद के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब कश्मीर के स्थानिय लोग शांति चाहते हैं। इस बंद के कारण सबसे ज्यादा असर शिक्षा तथा व्यापार को हुआ है।
इसी बीच आज रविवार होने के कारण संडे मार्किट खुला जहां पर रेहड़ी फडी वालों ने अपने अपने सामान के स्टाल लगा रखे थे तथा शहर में बड़ी संख्या में लोग अपने नीजि वाहनों तथा आटों रिक्शा में दिखाई दिए। वहीं आज प्रशासन ने किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया हुआ हैं। बंद के दौरान आज दुकानें, पैट्रोल पम्प तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे मगर अलगावावादियों के बंद में शाम 5 बजे से ढील देने के कारण खुलने की उम्मीद है। प्रशासन ने अति संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तथा सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया है।