इटली के नॉर्सिया के पास एक शक्तिशाली भूकंप आया है जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 है। ये भूकंप का केंद्र ज़मीन के भीतर केवल डेढ़ किलोमीटर की गहराई पर था।
अमरीका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र इटली के पेरुजीया के क्षेत्रीय केंद्र से 68 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। भूकंप के झटके केंद्र से लगभग 150 किलोमीटर से भी अधिक दूर राजधानी रोम में भी महसूस किए गए।हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है,नॉर्सिया के निवासी सड़कों पर निकल आए।अगस्त में इसी इलाक़े के पास आए भूकंप में लगभग 250 लोग मारे गए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal