चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई तट की ओर चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ बढ़ता आ रहा है। चेन्नई शहर में रविवार रात से बारिश जारी है। दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटीय इलाकों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दिया है।
तूफान 2 से 5 बजे के बीच चेन्नई पहुंच सकती है।100-110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती हवाओं के बीच सोमवार को वरदा चेन्नई क्षेत्र से होकर गुजरेगा।
राज्य सरकार ने तीन जिलों के सभी स्कूल, कॉलेजो में छुट्टी घोषित कर दी गई है। किसी भी आपात से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राहत केन्द्र बनाए गए है। नौसेना के प्रमुख PRO कप्तान डीके शर्मा ने बताया कि चक्रवात वरदा के चलते पेड़ उखड़ने लगे हैं।
‘वरदा’ से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना अलर्ट है। NDRF के डीजी आर. के. पचनंदा ने बताया कि NDRF ने राहत के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। आंध्र प्रदेश में 7 टीम नेल्लोर, टाडा, सलूरपेटा, ओंगले, चित्तोर, विशाखापट्टनम में, जबकि तमिलनाडु में 6 टीमें तैनात की गई है जिनमें 3 टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई है। 2 टीमें त्रिवलूर और 1 महाबलीपुरम में है। NDRF की कुछ टीमें रिजर्व भी हैं।
वरदा चक्रवात के कारण रेल एवं विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों के मुताबिक तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण आने वाली कम से कम 25 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें हैदराबाद और बेंगलूर हवाईअड्डे पर उतारा गया। विदेशों से आने वाले कुछ विमान भी शामिल हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal