बरेली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश में जल्द ही हाईस्पीड टैल्गो ट्रेन दौड़ेगी। टैल्गो का ट्रायल सफल होने के बाद सरकार ने कंपनी को देश के ट्रैकों के मुताबिक कोच तैयार करने को कहा है। कोच तैयार करने के लिए टैल्गो भारत में ही दो बड़े कारखाने लगाएगी।
इसके लिए जमीन फाइनल करने का काम चल रहा है। बरेली पहुंचे रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार ने टैल्गो प्रोजेक्ट बंद नहीं किया है। पिछले दिनों टैल्गो का ट्रायल हुआ था जो सफल रहा। कंपनी को ट्रेन के 1000 डिब्बे तैयार करने को कहा गया है।
दरअसल देश में टैल्गो के मेंटीनेंस की दिक्कत आती, इसके लिए कंपनी यहीं दो बड़े कारखाने खोलेगी। टैल्गो कंपनी सभी कोच भारतीय रेल की जरूरतों के मुताबिक और ट्रैक के हिसाब से बनाएगी।
अपने पिछले बरेली दौरे के दौरान किए गए वादों के पूरे न होने के सवाल को रेलमंत्री टाल गए। उन्होंने कहा कि वह किसी भी लोकल मुद्दे पर बात नहीं करेंगे। केवल इतना कहेंगे कि रेलवे ने पिछले तीन साल में बहुत कुछ किया है, जो कमियां रह गईं हैं उन्हें दूर कराने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।