Saturday , January 4 2025

लखनऊ: रेपकाण्ड, हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरप्तार

%e0%a4%a4%e0%a4%a4%e0%a4%a4लखनऊ। गोसाईगंज इलाके में जिस बच्ची की रेप के हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी समेत दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।

हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ चल रही है, लेकिन अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। सूत्रों की माने तो जमीनी विवाद में बच्ची की हत्या की गई है।

ज्ञात हो कि गोसाईगंज के सेमनापुर गांव में पटेल नगर निलमथा थाना गोसाईगंज निवासी महेश(काल्पनिक नाम)की दस साल की बेटी रानी(काल्पनिक नाम)अपने नाना बांसुरी लाल(काल्पनिक नाम)के घर में रह रही थी। शनिवार सुबह वह शौच के लिए निकली थी।

उसके बाद वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों को शंका हो गई और परिवार वाले उसे खोजने निकले। तलाशते समय उसका शव गांव के ही एक व्यक्ति के सरसों के खेत में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। जिसे देख घरवालों के होश उड़ गए।

सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रताप गोपेन्द्र यादव व गोसाईगंज की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

इस मामले में पुलिस ने शनिवार को दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया था, जबकि नामजद आरोपी विक्की रावत को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया। आरोपी समेत दोनों व्यक्तियों से पूछताछ चल रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com