लखनऊ। बिजली का कनेक्शन काटने गये विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दबंगों ने जमकर पीटा। जबकि नोटिस देने के बावजूद भी नहीं जमा कर रहे थे बकाया बिल।
कर्मचारियों ने थाने पर लिखित तहरीर दी। पुलिस समझौता कराने का कर्मचारियों पर बना रही दबाव बनाती रही जिसके कारण देर रात तक मुकदमा नहीं नहीं लिखा गया।
माल क्षेत्र के पीरनगर गांव निवासी बाबूलाल मौर्या जिन पर विजली बिल के कनेक्शन का लगभग दो लाख रूपया बकाया है। विद्युत विभाग
द्बारा कई बार नोटिस देने के बावजूद भी बिल न जमा करने के बाद रविवार समय लगभग 4.30 शाम को विधुत विभाग के कर्मचारी कृष्ण कुमार, सर्वेश व उमन अधिकारियों के आदेश पर पीरनगर गांव पुहंचकर जैसे ही बाबूलाल का बिजली का कनेक्शन खम्बे से काट ही रहे थे
इतने में रामकुमार व लल्लन लाठी डन्डा लेकर कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। और सरकारी अभिलेख भी फाड़ डाला। जिससे कृष्ण कुमार, सर्वेश, उमन को काफी चोटें आयी।
कर्मचारियों ने माल थाने पर रामकुमार व लल्लन के विरूद्ध लिखित तहरीर दी है। पुलिस समझौता कराने का दबाव कर्मचारियों पर बना रही है। देर रात तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर ताना रिवाल्वर
रविवार को लेसा टीम को दबंगों ने दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। हालांकि लेसा की तरफ से दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है।श्
अधिशासी अभियंता पीके ओझा ने बताया कि रहमान खेड़ा के कसमंडी कला में वहाब आलम के यहां के दो-दो ट्यूबवेल कनेक्शन है। एक कनेक्शन उनके माता जी के नाम और दूसरा उनके नाम रहा, दोनों पर लगभग में तीन लाख रुपये का बकाया रहा।
जब लेसा टीम के सदस्य सुरेन्द्र यादव और रामपाल कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे, वहाब आलम ने दोनों को हवा में रिवाल्वर लेकर दौड़ा लिया।
किसी तरह से दोनों ने भागकर जान बचाई। इसके बाद अधिशासी अभियंता ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।
लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक उपभोक्ता ने टीम के सदस्यों को जमकर गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal