लखनऊ। चन्द्रशेखर आजाद की 110 वीं जयन्ती पर युवा गोरखा समाज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में युवा गोरखा समाज के अध्यक्ष बलराम सिंह थापा के नेतृत्व में राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे हजारों युवा गोरखाओं एवंम अन्य वर्ग के सैकड़ों युवाओं ने दो पहिया वाहन रैली निकाली। वाहन रैली सुबह 11 अजे चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर केकेसी स्टेशन रोड ,हुसैनगंज बर्लिंग्टन , विधान सभा हजरतगंज सिकन्दराबाग, चौराहा होते हुए महानगर गोल मार्केट स्थित क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पहुंंच कर एक सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर युवा गोरख समाज के समस्त पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला। वाहन रैली में युवा गोरखा समाज के उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महासचिव किशन अर्जेल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, दुर्गा सिंह,रितेश ठाकुर, सहित सैकड़ों युवा गोरखा कार्यकत्र्ता एवं अन्य युवा वर्ग की सहभागिता रही।