लखनऊ। राजधानी के माल थाना क्षेत्र में दबंगों ने चल रहे मुकदमें समझौते कराने के पीडि़त महिला को पहले अकेले सूनसान इलाके में बुलाया। जिसके बाद उसे धमकाकर जबरन सामूहिक दुराचार किया। वहीं महिला के विरोध के करने पर उसे तमंचा दिखाकर रात भर बन्धक बनाये रखा । शनिवार को महिला किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूट कर थाने पहुचीं तो पुलिस ने महिला का मुकदमा दर्ज करने के बजाये उसे थाने से ही भगा दिया। माल इलाके के एक गांव में रहने वाली 28 वर्षीय महिला अपने भांजे को मुकदमें से बचाने के लिए दर-दर भटक रही थी। इस दौरान गांच के दो दबंग युवकों ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुये उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। पीडि़त महिला ने दो युवकों पर आरोप लगाते हुये बताया कि बीती 17 जुलाई को रात करीब 8.30 बजे थरी गांॅव के दो युवकों ने उसे फ ोन करके कहा कि अगर अपने भांजे को बचाना चाहती हो अकेले चली आना समझौता करा देंगें। महिला जब बीती 18 जुलाई को रात में युवकों के पास पहुंची तो उन दोनों दबंगा युवकों ने उसे धमका कर बन्धक बना लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और रात भर बन्धक बनाकर सामूहिक दुराचार किया। आरोपियों के चंगुल से सुबह छूटने पर घर पहंॅुचकर महिला ने आपबीती बतायी। परिजनों ने माल थाने पर आरोपी युवकों के विरुद्ध तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने महिला को थाने से भगा दिया। महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षेप के बाद भी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया।