चेन्नई। फिल्मी स्टाइल में डकैतो ने तमिलनाडु की चलती ट्रेन में से आरबीबाई के 5.8 करोड़ रुपये उड़ा लिए। यह चोरी डकैतो ने ट्रेन की छत काटकर अंजाम दी और सुरक्षा की विशेष पुलिस टुकड़ी पास के कोच थीं, लेकिन उसे भनक तक नहीं लग पाई। माना जा रहा है कि सनसनीखेज चोरी की इस वारदात को सोमवार आधी रात को अंजाम दिया गया। आरबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक ट्रेन से 340 करोड़ रुपये फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी। ट्रेन के यहां पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना सामने आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रुपये की चोरी हुई है। पुलिस ने बताया कि नकदी पेटी से भरे तीन मालवाहक डिब्बों में एक का एयरवेंट टूटा हुआ पाया गया जिससे संदेह है कि कोई ऊपर से घुसा।
पुलिस को संदेह है कि अपराधी सलेम-वृद्धाचलम खंड पर कोच में घुसे होंगे जहां पर ट्रेन बिजली पर नहीं बल्कि डीजल इंजनों पर चलती है जिससे लुटेरों के लिए उपर से रास्ता बनाना आसान हो गया होगा। पुलिस ने बताया कि वे कई एंगल से जांच कर रहे हैं कि नकदी के लिए मुहैया करायी गयी पुलिस सुरक्षा के बावजूद चोरी कैसे हुई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal