बीजिंग। पूर्वी चीन में झेजियांग प्रांत के एक गांव में एक सप्ताह पूर्व हुए भूस्खलन के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है।यह भूस्खलन मेगी तूफान के कारण आया था।
इस तूफान के कारण 3.15 लाख को स्थानांतरित करके सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।प्रांतीय सरकार ने बताया कि 17 लोग अब भी लापता हैं। तलाशी और बचाव अभियान का कल सातवां दिन था।
बचावकर्ता अब भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। मेगी तूफान के कारण बारिश के साथ आंधी आने से करीब 4,00,000 घन मीटर मलबा नजदीकी पहाडियों से नीचे गिरा था। इसके कारण गत बुधवार को सुइचांग काउंटी के सुकुन गांव में 20 मकान तबाह हो गए थे।