कान्हा जैसी सुंदर संतान का सपना हर कोई देखता है। हर किसी की चाहत होती है कि उसके आंगन में मुरली मनोहर कन्हैया शरारतें करता दिखे। लेकिन कई बार विवाह के वर्षों बीत जाने के बाद पति-पत्नी की यह चाह नहीं पूरी हो पाती है।
ज्योतिष में इस समस्या के लिए पति या पत्नी की कुंडली में संतान दोष अथवा पितृदोष आदि को कारण बताया गया है। जिन दंपत्तियों की कुंडली में ग्रह संतान प्राप्ति में बाधक बन रहे हों और तमाम उपायों के बाद संतान का सपना न पूरा हो पाया हो उन्हें जन्माष्टमी के दिन से ‘संतान गोपाल मंत्र’ का नित्य 108 बार जप करना चाहिए।