नई दिल्ली । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बधाई दी है। इस पावन अवसर पर उन्होंने देशवासियों से धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ”मैं सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं ”। उन्होंने कहा, ”भगवान कृष्ण का जीवन और शिक्षाएं, मनुष्य को बिना किसी फल की इच्छा किए अपने कर्तव्यों का पालन करने, एक ही लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभिन्न रास्तों पर चलने, समाज के प्रति नैतिक मूल्यों का महत्व पर जोर देती है ”।राष्ट्रपति ने कहा, ”भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर चलिए हम अपने आप विचार, शब्द और कर्म पुण्य की राह पर चलमे और धर्म का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध करते हैं”।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal